यह सवाल वाकई अबूझ होगा कि प्रधानमंत्री पद के किसी भी दावेदार को पीएम बना दिया जाये तो वह करेगा क्या ? यहां ये सवाल भी महत्वपूर्ण है कि जो मौजूदा पीएम हैं उन्होने ही ऐसा क्या किया, जिससे लगे की उन्हे हटाया न जाए ? मनमोहन सिंह के दौर में जिस न्यू इकनॉमी की पटरी बिछाई गयी, उसमें डिब्बे इतने कम थे कि अस्सी फीसदी लोग प्लेटफार्म पर ही छूट गये। और न्यू इकनॉमी की गाड़ी में सवार लोग इतने आगे निकल गये कि उनके लिये पीछे मुड़कर देखना असभंव हो गया।
हालांकि, ये अहसास उस मध्यम तबके में समाया रहा कि मनमोहन की गाड़ी में डिब्बे कम थे, जिस पर उन्होंने सवारी तो की लेकिन उस समाज को ही पीछे छोड़ आये, जिसमें उनकी जड़ है। इसलिये पाप से ग्रसित मध्यम तबके में समाज सेवा का भाव जगा जो रिफॉर्म के जरिये लगातार सामने आता रहा। इसीलिये देश में पचास करोड़ से ज्यादा लोगों की न्यूनतम जरुरत भी चुनावी मेनिफ्स्टो में दिखायी दी। वर्ना कैसे संभव होता कि जिस घोड़े की सवारी मनमोहन सिंह करा रहे थे, उसमें कांग्रेस तीन रुपये चावल-गेंहू देने की बात करती।
बतौर पीएम मनमोहन की पहचान पिछले पांच साल की यही न्यू इकनॉमी है, जो अमेरिकी चकाचौंध की लैंपपोस्ट के नीचे भारत की लंबी होती परछाई को ही भारत का सच मान कर देखना चाहती है। लेकिन पीएम इन वेटिंग के पास ऐसा कौन सा एजेंडा है, जिसमें कहा जाये कि जब आडवाणी देश के डिप्टी पीएम या गृह मंत्री रहे तब वे जो चाहते थे, वह काम नही कर पाये। पीएम इन वेटिंग की पहचान उस प्रशासनिक कामकाज के तरीके से रही, जिसमें समाज के भीतर लकीर खिंची गयी।
समूचे देश को एक धागे में पिरोने के लिये देश में रहने वाले लोगो के बीच कांट-छांट के तौर तरीको ने एक नयी प्रशासनिक समझ पैदा की। आदर्शवाद की सोच को अपनी अंटी में आडवाणी ने जिस तरह बांधा, वह सिर्फ गुजरात दंगो के बाद ही नहीं उभरा बल्कि बाबरी मस्जिद के बाद पहली बार मुस्लिमों के कमोवेश हर संगठन को लेकर देश की आंखो में संदेह और सवालिया निशान पैदा हुआ। यह शक देश के भीतर ही आर्थिक-सामाजिक सच के तौर पर दिखाया गया, जिससे जान बचाने के लिये जान लेने की एक नयी थ्योरी भारतीय मानस पटल पर खुल कर उभरी। इस लकीर को गाढ़ा करने का काम खोखली नीतियों ने किया। यह एक तरफ कश्मीर के रिसते खून पर दर्द का बाम लगाने से लेकर पडोसी देश पाकिस्तान-बांग्लादेश के घुसपैठ को लेकर भी सामने आया । फिर न्यूनतम की लडाई में जूझते बहुसंख्यक तबके को शाइनिंग इंडिया का वही चेहरा दिखाने की कोशिश की, जिसे मनमोहन सिंह ने ही 1991 में खिंचा था । डिप्टी पीएम बनने के बाद आडवामी तो अपनी ही राजनीतिक जमीन को भुला बैठे। जिस स्वदेशी राजनीति की समझ आरएसएस ने आडवाणी को घुट्टी बनाकर पिलायी, उसे भी अपनी नीतियो तले ना सिर्फ पीस डाला बल्कि स्वदेशी जागरण मंच और किसान संघ से लेकर आरएसएस के चालिसों संगठनो को लगा कि सत्ता में कोई संघी नही बल्कि कांग्रेसी शासन कर रहा है। यहां वाजपेयी को याद कर कोई भी संघी इतना ही कह सकता है कि आडवाणी वाजपेयी से आगे निकल नहीं सकते।
तो क्या ये मान लिया जाये कि आडवाणी की अगुवाई देश को अभी के हालात से आगे नही ले जा सकती । लेकिन पीएम बनने की चाहत तो शरद पवार की भी है । उनके पास ऐसा क्या है जो उन्होने अपने दौर में कर ना दिखाया हो । पवार को महाराष्ट्र का सबसे पावरफुल नेता माना जाता है । 6 दिसंबर 1992 के बाद जिस तरह मुंबई और महाराष्ट्र में सांप्रायिक तनाव बढा, इस पर लगाम लगाने के लिये पवार को ही नरसिंह राव ने दिल्ली से मुंबई भेजा था। लेकिन पद संभालने के हफ्ते भर बाद ही देश ने मुंबई में एक ऐसा आंतकवादी हमला देखा, जिसे करने वालो को आजतक पकड़ा नहीं जा सका । 1993 ब्लास्ट के उन्हीं दोषियो को 13 साल बाद सजा मिली, जिन्होने सीरीयल ब्लास्ट की साजिश में हिस्सेदारी की थी । संयोग देखिये ब्लास्ट के आका आज भी पाकिस्तान में है। और दाउद सरीखे आका से पवार के संबंध है, यह आरोप आरएसएस खुल कर लगाता है।
पिछले दिनो जब पवार ने मालेगांव ब्लास्ट के पीछे हिन्दुवादी संगठन और आरएसएस का नाम लिया तो आरएसएस ने बिना व्क्त गवाये कहा, पवार के रिश्ते तो दाउद से हैं । लेकिन पवार की पहचान देश के कृषि मंत्री की है । जो पांच साल में सिर्फ तीन बार अपने गृह राज्य के उस विदर्भ में गये, जहां दर दिन औसतन दो से तीन किसान आत्महत्या इन्ही पांच साल में करते रहे । संयोग से 20-20 के विश्वकप में जीत का जश्न जिस दिन मुंबई में मनाया जा रहा था और युवराज को 6 बॉल में 6 छक्के मारने के लिये एक करोड का चेक बतौर बीसीसीआई के तौर पर पवार दे रहे थे, उस दिन यवतमाल,अकोला और अमरावती के छह किसानो ने भी आत्महत्या की । पवार की समूची पहचान हर काम को धंधे में बदल कर पैसे बनाने की ही रही है इसलिये उनका मैनेजमेंट कांग्रेस को भी मात देता है । ऐसे में पवार का पीएम प्रेम एनसीपी को तो राष्ट्रीय दल बना सकता है । कांग्रेस को तोड़ सकता है । लेकिन देश में क्या सुधार सकता है यह सवाल पद्म सम्मान न लेने वाले धोनी और हरभजन पर खामोशी बरतने से समझा जा सकता है। वहीं पीएम की चाहत मायावती में भी है।
लेकिन मायावती ने ऐसा कुछ नहीं छोड़ा है, जिसे वह करना चाहती हो और उत्तर प्रदेश में सत्ता पाने के बाद ना किया हो । अपराध पर नकेल कसने के लिये अपराधियों को पार्टी में जोड़ना। भ्रष्टाचार को फैलने से रोकने के लिये खुद ही हर वसूली से जुडना और मुलायम से इतर भ्रष्ट्राचार की कई खिडकी खोलने की जगह सिर्फ एक खिडकी खोलना। और नाजायज काम को भी जायज तरीके से कर के दिखाना । जिस तबके की नुमाइन्दगी करती है उसकी भावनाओ को कभी देश की मुख्यधारा में शामिल नहीं होने देना। जिससे उसके भीतर यह एहसास जागे कि सत्ता में भागेदारी का मतलब अपनी पहचान को विस्तार देना भी होता है । मायावती की राजनीतिक समझ उनके अपने गांव उत्तर प्रदेश के बादलपुर में भी देखी जा सकती है । जहां विकास की कोई लकीर खिंचना तो दूर उस एहसास में ही मजबूती आयी है कि दलित की बेटी सत्ता में रहेगी तो उंची जाति वाला कोई नजर उठा कर नहीं देख पायेगा। लेकिन बहुजन से सर्वजन की सोशल इंजिनियरिंग ने मायावती की फटी चादर में एक ऐसा मखमली पैबंद लगाया है, जहा हर पैसे वाले और बाहुबल वाले को लगता है राजनीति का विशेषाधिकार उसके साथ जुड़ सकता है अगर वह मायावती के साथ जुड़ गया । तो पीएम बनने की स्थिति में देश की दिशा आर्थिक-वैदेशिक और सुरक्षा के मद्देनजर किस रुप में हो सकती है यह समझ मायावी होगी ।
लेकिन देश जिस मुहाने पर आ खडा हुआ है । जिसमें अर्थव्यवस्था और बाजारवाद हावी है उसमें देश के सामने वैक्लपिक समझ विकसित कौन कर सकता है । खासकर तब, जब बाजार व्यवस्था ढह चुकी है। पूंजी से पूंजी बनाने के संस्थानों का दिवालिया निकल रहा है। आतंकवाद का नया चेहरा देश की कमजोर नसों को पकड़ कर अपने विस्तार को अंजाम दे रहा है। गरीबी-मुफलिसी और सांप्रदायिक आधार पर हाशिये पर ढकेले जा रहे लोग खुद जीने के लिये किसी की भी जान लेने को तैयार हैं। आतंक का तरीका राजनीतिक और सामाजिक तौर पर खुद की पहचान और मान्यता पाने की दिशा में बढ़ चुका है। सीमाओं की सुरक्षा और दूसरे देशो से दोस्ती का आधार भी आतंक के खिलाफ आंतक का नया चेहरा लेकर सामने खड़ा है। ऐसे में पीएम बनने के लिये मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, जयललिता से लेकर बुद्ददेव तक में क्या बचा है, जो देश को पटरी पर लाने की दिशा में कदम उठेगा । पीएम बनने के लिये राहुल गांधी की बैचैनी समझी जा सकती है। क्योकि यह परिवारवाद तले कांग्रेसी संगठन की ट्रेनिंग है। और पीएम बनने के लिये संगठन में सहमति होनी चाहिये ।
लेकिन राहुल के आसरे देश की मौजूदा परिस्थितियो से निपटने की कला ना तो कांग्रेस के पास है ना ही राहुल खुद गांधी परिवार के ‘ऑरा’ से बाहर निकल पा रहे हैं । देश चलाने की जो भी छविया अतीत के आसरे देखी जा रही हैं, उसमें नरेन्द्र मोदी और प्रियका गांधी का नाम उभर सकता है।
लेकिन देश की स्थितियां न तो सरदार पटेल के दौर की हैं, न ही इंदिरा गांधी के वक्त की। देश का विस्तार पहली बार जरुरत और बाजार ने किया है जबकि नेहरु,सरदार पटेल से लेकर इंदिरा तक देश का विस्तार नेताओं के आसरे होता रहा । यानी नेताओं का विजन ही देश को चलाता था, लेकिन नयी परिथितियो में देश के विस्तार के अनुकूल नेताओं का विस्तार न तो हो पाया और ना ही कोई नेता इस विस्तार का हिस्सा बने बगैर देश की नब्ज को पकड़ पाया। उल्टे समूची राजनीति ही देश के विस्तार में छोटी पड़ती गयी क्योंकि लोगो की जरुरत से न नेता जुड़ा न राजनीति बल्कि अपनी जरुरत के लिये लोगो को जोडने की पहल शुरु हुई। इसलिये इसबार पीएम हर कोई बनना चाहता है क्योंकि पीएम बनकर देश चलाना नहीं है बल्कि अपने अंतर्विरोधो से चलते हुये देश में पीएम बनकर निज सुकुन के आतंक तले मरे हुये देश का सबसे बडा टुकड़ा पाना है ।
संसदीय लोकतंत्र इससे आगे जाता नही और नेता इससे आगे देश की सोच नहीं सकते।
बेबाक लिखा है,
ReplyDeleteलोकतंत्र कहने भर को लोकतत्र है.... नेता सत्ता में आने के लिए पागल हैं.... देश का किसी को भी ध्यान नहीं है। 5 साल तक अपनी मनमानी करेंगे और फिर से पहुंच जाएंगे जन समर्थन हासिल करने....
बिल्कुल सही फरमा रहे हैं आप जनाब। हालात विकट हैं, लेकिन -
ReplyDeleteहवा के खौफ से कब तक डरे सहमे रहेंगे हम।
अंधेरे बढते जाते हैं चरागों की जरुरत है।।
ab raste mein pada pathhar bhi ye sochta hai...
ReplyDeletekya is rahi ka kadam fir se lahuluhan hoga!
bahut achhe ... waise aapki taref kya karni ...apni baudhik sthiti itni lachar hai ki shabdon ke proyog ko lekar aswst nahi hun...
you have been a source of nspiration for me..
NAI RAJNITIK PARISTHITIYA IS DES KA KADWA SACH HO SAKTI HAI PAR BHARAT ABHI BHI JINDA HAI, USE MARA HUAA NA GHOSIT KARE. LOKTANTR KI KHWAHIS BHI RAKHE AUR US PAR AISI BISANGATIO KO DEKHNA BHI N CHAHE, YE BAHUT HAD TAK UCHIT NAHI HAI.AGAR PM BANANE KI MANSA RAKHNE WALE YE LOG HI N HO,YE ULUL JULOOL PARTIYA HI N HO TO BATAIYE BHALA KAISE LOKTANTR MUMKIN HAI.AGAR HO SAKE TO JANTA KE CHASME KO SAMJHIYE, WO DEKHTI KYA HAI, YAHI SAMJH ME AA JAYE TO PHIR N PARTY AUR NA HI NETA SAWAL KE DAAYRE ME AAYEGE. JANTA SOCHTI HAI AUR ISLIYE DES BHI ABHI JINDA HAI.
ReplyDeleteपहली समस्या तो किसी एक राजनातिक पार्टी के बहुमत में आने की है....अब हर जगह लोग चिल्ला रहे है वोट दो वोट दो...दे दो दे पर किसे ?साफ सुथरा कोई केंडी डेट भी तो बतायो...
ReplyDeleteकांग्रेस ओर भाजपा का बजट चुनाव में खर्चे का आधिकारिक तौर पे १००० करोड़ है ओर तीसरे नंबर पर मायावती है ७०० करोड़ ..
क्या सब पार्टी के अच्छे लोग मिलकर एक नयी पार्टी नहीं बना सकते .... ??
चुनाव मुहाने पर पहुंच चुका है राजनीतिक दल अपने मोहरे तैयार कर चुके है । सभी चाहत में है कि इस बार उनका प्यादा वजीर को जरूर मात देगा । सह मात के इसी खेल के बीच चुनाव का तीसरा दौर शुरू हो चुका है और छठे दौर की तैयारियां जोरो पर है । लालू पासवान मायावती से लेकर शरद पवार तक पीएम की कुसीॆ की दौर में है । सभी को लगता है कि वे देश को एक नई दिशा दे सकते है । भले ही अपने कायॆकाल में वो जो कर रहे है उन्हे इस बात का एहसास नही है कि वे जो जनता के लिए कर रहे है कहां तक सही है । मायावती से लेकर पवार तक केवल राजनीति के मोहरे तैयार कर रहे है जनता के वीच तो वे केवल चुनाव में जाते है । जैसा कि आपने आपीएल का जिक्र किया है । बढ़िया टिप्पणी है आभार
ReplyDeleteपुण्य जी, सवाल आप हर बार उठाते हैं। पर सवालों का जवाब कहीं नहीं दिखता। इस राजनीतिक भ्रम की स्थिति में आगे की दिशा क्या होगी या होनी चाहिए ये भी तो सामने। आपने जिन अतीत के आधार पर जिन दो चेहरों का ज़िंक्र किया उनमें से एक राजनीति में न आने की बात कहता है। दूसरा आडवाणी की उसी लकीर को और गाढ़ा करता है जिससे देश की कथित धर्मनिरपेक्ष छवि को ठेस पहुंचती है। बाज़ार ने देश के युवाओं में गांधी या जेपी जैसे नेताओं के दोबारा ज़िंदा होने की किसी भी उम्मीद को धुंआ कर दिया है। औऱ सोने पर सुहागा ये कि चौथा स्तंभ भी लगता है पत्रकारिता के नए सरोकारों में माथा पच्ची करते हुए कन्फ्यूज्ड विज़न के साथ बस भाग रहा है। फिर क्या छोड़ दें देश को भगवान भरोसे। जवाब दें अगर संभव हो तो।
ReplyDeleteयही लोकतंत्र है ....जहां अपने लुटेरों को हम खुद चुनते हैं....और उन्हें ये अधिकार देते हैं कि वो अपने जन्मदिन के लिए हमसे वसूली करें .....चाहे सांपनाथ जीते या नागनाथ डसेंगे तो दोनों ही.............बचपन में ये नारा सुना था जो आज के नेताओं को सुनाने का मन करता है......बंद करो मतदान तुम्हारी......
ReplyDeleteसुबह से हो गई शाम तुम्हारी.........
sir ji ,ne thik likha hai magar aadvaani ji aur bhajpa sampradayik ho sakte hai magar unke baare me kya kahenge jo simi ko kleenchit dete hai agar galet nahee hoon to ye sharad pawaar hai jo pradhaanmantree banne ko lalayit hai sorry the aur hai.bin pendi ke lote ki tereh jaisi dhara usi taraf tairana. varun gandhee ko bhadkaoo bayaan par rasuka
ReplyDeleteaur "bukhaari" ko kya.ye baat maan kyo nahee lete ki aazaadi ke baad bharat me kraanti ki aavyashakta hai .mujhe lagta bharat toot raha hai ....vaise sir kamaal hai aap jara sochye.....