बीजेपी और संघ के वरिष्ठ चाहे समझौता एक्सप्रेस, मालेगांव, हैदराबाद और अजमेर ब्लास्ट पर खामोशी ओढ़े रहें लेकिन स्वयंसेवकों में पहली बार इस सवाल पर खदबदाहट खुलकर उभरी है कि अगर अजय राहीकर,लेफ्ट.कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित, राकेश घावडे से लेकर साध्वी प्रज्ञा और स्वामी दयानंद पांडे को कानूनन आतंकवादी करार देने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है तो फिर उनकी भूमिका क्या होनी चाहिये। यह सवाल स्वयंसेवकों में किस तेजी से उभर रहा है, इसका खुला अंदाजा पिछले दिनों तिरुअंनतपुरम में तब मिला, जब सरसंघचालक मोहन भागवत केरल में संघ ने नये मुख्यालय शक्ति निवास का उद्घघाटन करने पहुंचे। न चाहते हुये भागवत पर दबाव बना कि उन्हें आतंक और हिन्दुत्व को लेकर संघ की परिभाषा सामने रखनी ही चाहिये। मोहन भागवत ने भी इस मुद्दे की संवेदनशीलता समझा और कहा, "संघ नहीं मानता है कि ताकत भय,घृणा और हिंसा से आती है। संघ किसी भी तरह की हिंसा और घृणा के विरुद्घ है। संघ का उद्देश्य प्रेम, शांति और संगटन के जरीये हिन्दू समाज की सनातन शक्ति को जागृत करना है।"
लेकिन केरल जैसी जगह पर वामपंथियो से हिंसक तरीके से दो-दो हाथ करने वाले स्वयंसेवकों के जब सवाल उठे कि अगर संघ नहीं है तो फिर उस पर साधे जा रहे निशाने का जवाब देने के लिये कोई पहल क्यों नहीं हो पा रही है। हालांकि भागवत ने मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुये कहा कि यह संघ को बदनाम करने के लिये दुष्प्रचार किया जा रहा है। लेकिन स्वयंसेवकों के इस रुख ने पहली बार संघ के भीतर भी यह सवाल खड़ा किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अपनी भूमिका क्या और किस रुप में होनी चाहिये। असल में स्वयंसेवकों के भीतर की इसी कश्मकश को लेकर संघ के वरिष्ठों में भी अब बैचैनी आ गयी है। लेकिन इस बैचेनी में स्वयंसेवक न सिर्फ खुद को मथने लगे हैं बल्कि देश भर में चल रहे संघ के डेढ लाख से ज्यादा सेवा प्रकल्पों में भी एक सवाल तेजी से उभर रहा है कि आखिर उनका रास्ता जा किधर रहा है।
इससे पहले स्वयंसेवकों के सवालो का जबाब राजनीतिक सत्ता अक्सर देती थी। जिससे सरसंघचालक के सामने भी स्वयंसेवकों की दिशा तय करने में कोई परेशानी नहीं होती थी। लेकिन पहली बार संघ के मुखिया के सामने भी यही सवाल है कि देश की राजनीतिक सत्ता का ही जब इक्नामिक ट्रासंफोरमेशन हो रहा है तो उसमें हिन्दू समाज में सनातन शक्ति जागृत करने का कौन सा तरीका कारगर हो सकता है जिससे स्वयंसेवकों के सामने एक लक्ष्य तो नजर आये। आर्थिक बदलाव ने हिन्दु समाज को भी प्रभावित किया है और स्वयंसेवकों की नयी पीढ़ी इसी प्रभावित समाज के कंघों पर सवार होकर आगे बढ़ी है। फिर आर्थिक बदलाव ने संघ के उस आर्थिक स्वावलंबन को भी तोड़ा है जो पहले को-ओपरेटिव आंदोलन से लेकर फुटकर बाजार की थ्योरी तले स्वयंसेवको को आश्रय देते थे। यानी संघ का रास्ता समाज के शुद्दीकरण के उस चौराहे पर जा खड़ा हुआ है, जहां उसका अपना नजरिया चौराहे पर की बे-लगाम आवाजाही को लाल-हरी-पीली बत्ती के आसरे नियंत्रण में लाने का भ्रम बनाये रखना चाहती है। और यह भ्रम है अगर इसको लेकर स्वयंसेवकों में सवाल खड़े हो जाये तो रास्ता किधर जायेगा, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।
संघ के सामने सबसे बड़ी मुश्किल अपने राजनीतिक संगठन बीजेपी को लेकर भी है और बीजेपी से राजनीतिक तौर पर टकराते विश्व हिन्दु परिषद. स्वदेशी जागरण मंच , किसान संघ से लेकर आदिवासी कल्याण संघ के रास्तों को लेकर भी है। लेकिन आरएसएस के सामने सबसे मुश्किल घड़ी आज इस मायने में है कि आरएसएस के निर्माण से लेकर यानी 1925 से लेकर 1998 तक कमोवेश हर एक-डेढ दशक में संघ ने कोई ना कोई ऐसा कदम जरुर उठाया, जिससे स्वयंसेवकों की ऊर्जा को एक दृश्टि मिली या कहें एक रास्ता मिला। जिसमें स्वयंसेवक हमेशा इस गर्व में रहा कि वह आरएसएस से जुड़ा है।
डां. हेडगेवार कांग्रेस से निकले और उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती संगठन के विस्तार और कांग्रेस से बड़ी मान्यता पाने की तड़प थी। स्वयंसेवकों ने इस चुनौती को स्वीकारा और भाउराव देवरस लखनऊ पहुंचे तो एकनाथ रानाडे महाकौशल और राजाभाउ पातुरकर लाहौर गये तो वसन्तराव ओक दिल्ली आये। इसी तरह दादाराव परमार्थ को दक्षिण और बाला साहब देवरस को कलकत्ता भेजा गया। इसी तरह नरहरि पारिख और बापूराव दिवाकर को बिहार भेजा गया। और सभी स्वयसेवक इस चुनौती पर खरे भी उतरे। और 1934 में जब वर्धा में संघ का शिविर लगा तो महात्मा गांधी भी संयोग से वहीं थे और हेडगेवार के आग्रह पर उन्होंने संघ शिविर देखकर छुआछुत और भेदभाव छोड़कर सभी को एकसाथ खड़े देखकर खुशी जाहिर की। स्वयंसेवकों को मान्यता मिली और हेडगेवार ने पहली बाधा पार की। फिर चौदह साल बाद 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद स्वयंसेवकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी मान्यता वापस पाने की थी। 1 फरवरी 1948 को सरसंघचालक गुरु गोलवरकर की गिरफ्तारी और 4 फरवरी को संघ पर पाबंदी ने स्वयंसेवकों के सामने आस्तित्व का संकट पैदा किया। यानी फिर स्वयंसेवकों को चुनौती मिली और असर यही हुआ कि 21 जनवरी 1949 तक करीब 60 हजार स्वयसेवकों ने गिरफ्तारी दी। उसके बाद सरकार ने संघ से प्रतिबंध उठाया। और स्वयसेवको को लगा उनका रास्ता सही है। लेकिन नेहरु से टकराव और सरकार से मान्यता पाने की दिशा में चीन के साथ युद्द में संघर्ष काम आया। 13 साल बाद 1962 में चीनी आक्रमण के वक्त स्वंयसेवकों ने जिस तरह जनता का मनोबल ऊंचा उठाते हुये सेना के लिये जन-समर्थन जुटाया और सीमा पर जाकर घायल सैनिकों का उपचार किया, उसका असर यही हुआ कि पहली बार 26 जनवरी 1963 में गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने के लिये संघ को भी आंमत्रित किया गया।
स्वयंसेवकों का उत्साह कुलाचे मारने लगा और उन्हें लगा उनका रास्ता सही है। सरसंघचालक गुरुगोलवरकर को भी मान्यता मिली। वही फिर 12 साल बाद 1975 में संघ के सामने कांग्रेस के खिलाफ जेपी के विकल्प का साथ देने और आपातकाल से जूझने का सवाल उठा। तो सरसंघचालक देवरस ने राजनीतिक तौर पर स्वयंसेवकों को पहली बार तैयार किया और स्वयंसेवकों को भी लगा उनका रास्ता सही है क्योकि उस वक्त 1977 में देश ने भी स्वयंसेवकों को सही ठहराया और सत्ता पलटी। ठीक तेरह साल बाद अयोध्या आंदोलन में भी स्वयंसेवकों को हिन्दुत्व राजनीति का जो पाठ पढ़ाया गया और बीजेपी से लेकर संघ के मुखिया तक ने जिस रास्ते को पकड़ा, उसे स्वयंसेवकों ने 6 दिसबंर को 1992 को ना सिर्फ सही माना बल्कि 1998 में जब पहली बार स्वयसेवक सत्ता में आये तो संघ ने खुल्लमखुल्ला इसका ऐलान किया कि उसका रास्ता सही है।
लेकिन 1998 से लेकर 2004 तक के दौर में समाज और सत्ता के बीच की दूरियों को और किसी ने नहीं स्वयंसेवकों ने ही बढ़ाया। सामाजिक शुद्दीकरण और हिन्दू समाज की सतनामी शक्ति को जागृत करने की सोच ढीली पड़ी और संघ के स्वयंसेवक, सत्ता के स्वयसेवकों के पिछलग्गू बन तमाशा देखने लगे। संयोग से सत्ता के स्वयसेवकों के छह साल के तमाशे ने सत्ता जाने के बाद आरएसएस को ही तमाशे में बदल दिया। और 2004 से 2010 तक के दौर में स्वयंसेवकों के सामने पहली बार चुनौती यहीं आयी कि उनका रास्ता है किस तरफ यहीं उन्हे पता नहीं है। यानी संघ के इतिहास में पहली बार अयोध्या आंदोलन के बाद सबसे लंबा वक्त गुजरा है, जिसमें स्वयंसेवकों के सामने ना तो कोई राजनीतिक लक्ष्य है, न ही कोई सामाजिक चुनौती और न ही संघ को गांठने का कोई मंत्र, जिसके आसरे तत्काल की सामाजिक व्यवस्था में उनका हस्तक्षेप हो। इसलिये संघ के सामने पहली बार संकट दोहरा है। क्योंकि एक तरफ राजनीतिक संगठन बीजेपी उस राजनीतिक व्यवस्था को आत्मसात करने पर तुला है, जिसमें पूंजी,बाजार और मुनाफा सामाजिक व्यवस्था को व्याख्यित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ समाज के अलग अलग खाकों में संघर्ष करने के लिये बने संघ के ही संगठन नयी व्यवस्था के सामने नतमस्तक है। संघ के राजनीतिक स्वयंसेवक यह कहने से नहीं चूक रहे कि सत्ता की नयी व्यवस्था अगर लोकतंत्र की परिभाषा को सत्तानुकूल बनाकर संसदीय राजनीति की बिसात बिछाये हुये है तो बीजेपी इससे इतर राजनीति कैसे कर सकती है।
इसलिये दिल्ली की चौकड़ी से आगे नागपुर के गडकरी जाते हुये नहीं दिखते। क्योकि उनके पास भी वैकल्पिक राजनीति का ना तो कोई आधार है ना ही कोई सोच। वहीं संघ सत्तानुकूल व्यवस्था में फिट बैठ नहीं सकती और सनातन शक्ति की पारंपरिक समझ से आगे निकल नहीं सकती , तो फिर सरसंघचालक क्या करें। इस्लामिक आतंक के खिलाफ सावरकर के उग्र हिन्दुत्व को अपनाये। स्वदेशी के फेल होने पर खाद से लेकर बीज पर बैठे बहुराष्ट्रीय कंपनियो के खिलाफ मोर्चा ले। किसान संघ के कुंद पड़ने पर किसान को एकजुट कर अपनी खेती अपना पेट भरने के लिये गांव दर गांव जोड़े। आदिवासी बहुल इलाकों में खनिज संसाधनों की लूट-खसोट के खिलाफ आदिवासियों को एकजुट कर उन्हें संघर्ष के लिये तैयार करें। पशुधन से लेकर सांस्कृतिक विरासत को जीने का आधार बनाने के लिये समाज में अलख जगाये। यह सारे सवाल अब उन लाखों स्वयंसेवकों के जरीये ही निकल रहे हैं, जो संघ के पारंपरिक समझ को देश के नये लोकतंत्र के आगे भौथरा मान रहे हैं। यह स्वयंसेवक बीजेपी के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को भी मान्यता देने को तैयार नहीं है जो सत्ता और समाज के सवाल पर स्वयंसेवक की चादर ओढ़ते-हटाते हैं। स्वयंसेवकों की इस बदलती सोच में फिलहाल सिर्फ समझौता एक्सप्रेस से लेकर हैदराबाद और मालेगांव या अजमेर ब्लास्ट ही सामने आया है जिसमें आतंक का चेहरा संघ के मुखौटे में देखने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पहल आदिवासी और किसानो को लेकर भी हुई है। इसलिये कुछ इंतजार कीजिये जब नक्सलवाद पर सरकार स्वयंसेवकों के साथ खड़े होने का आरोप भी लगा दे। और किसानों को भडकाने का हिंसक आरोप भी स्वयंसेवकों पर लगे। क्योंकि बीते 12 सालो में स्वयंसेवकों की उर्जा को ना तो द्दश्टि मिली है ना ही कोई रास्ता जबकि बीजेपी के राजनीतिक स्वयंसेवकों ने सत्ता की जोड़-तोड़ में ही अपनी उर्जा खपा दी है और और आएसएस के भीतर भी पहला मौका है जब एक सरसंघचालक रिटायर होने के बाद किसी स्वयसेवक से भी कम उर्जावान है और उनकी जगह आये सरसंघचालक पुरातनी सनातन शक्ति का उद्घघोष करने में ही सारी उर्जा खपा रहे हैं। इसलिये हर मुद्दे पर दूरिया सिर्फ बीजेपी के स्वयंसेवकों और संघ के स्वयंसेवकों में ही नहीं बढ़ी है। बल्कि संघ के स्वयंसेवकों की हर पहल पर बीजेपी के ही राजनीतिक स्वयंसेवक ठहाके लगाने से नहीं चूक रहे। मगर इंतजार कीजिये संघ के स्वयंसेवकों का, जो पहली बार अपनी ही संघ की धारा के विरोध में तैरने को तैयार हैं।
महोदय,
ReplyDeleteआपका कहना काफी हद तक सही है, मगर आपने भी अन्य की तरह ( अमूमन जैसा देखा गया है ) सिर्फ एक पक्ष को ही लपेटा है ! हम भूल जाते है कि संघ को दिशाहीन करने में हमारे तथाकथित सेक्युलर मीडिया का एक अहम् रोल है ! एक सोची समझी रणनीति के तहत मीडिया और वोट बैंक की भूखी राजनीतिक पार्टियों द्वारा "भगवा" और 'हिंदुत्वा" शब्द उसी तरह के 'कर्ण अप्रिय' शब्द बना दिए गए है जैसे किसी पश्चिमी देश के किसी बाजार में कोई हमें कहे कि "हे यू इंडियन" तो हम भड़क उठते है, जबकि हमें तो फक्र होना चाहिए था कि कोई हमें हमारी राष्ट्रीय पहचान के हिसाब से संबोधित कर रहा है ! "भगवा" एक ऐसा विस्तृत शब्द है कि इस देश में ज़रा सी अक्ल वाला, किसी भी धर्म का अनुयायी चाहे वह हिन्दू हो , मुसलमान हो, इसाई हो अथवा सिख कोई भी हो, किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए था, क्योंकि भगवा का उचित अर्थ है वैराग्य, यानी जिसने सब कुछ त्याग दिया ! जिसका कोई स्वार्थ नहीं वह भगवा है! लेकिन हकीकत में यदि आप कहीं किसी मुस्लिम या इसाई के सामने भगवे की बात करोगे तो ऐसा भड़क उठेगा जैसे लाल कपडा देख कर सांड ! यह सब मीडिया, और इन राज्नेतावो की मेहरबानी से चाहे वह कोई बीजेपी वाला ही क्यों न हो, हुआ है ! इस मीडिया और नेताओं की ही मेहरबानी से आज हिंदुत्व शब्द इस कदर अपनी पहचान खो चुका ( गलत पहचान बना चूका ) कि अगर किसी अल्प्संखयक समुदाय के लोगो को हिन्दुओ को गाली देना हो तो वे सीधे तौर पर हिन्दुओ को गाली नहीं देते बल्कि हिंदुत्व और आरएसएस पर निशाना साधते है ! अत देश में आज जो माहौल पैदा कर दिया गया है तो ऐसे में आप ही बताइये कि संघ के कार्यकर्ता प्रेरणा लेंगे किस बात से ? उनका सवाल करना लाजमी है!
संघ अपनी ही पहचान को लेकर संशय में है.अपनी दशा और दिशा के बारे में इसे गहन मंथन करने की जरुरत है.
ReplyDeleteप्रसून जी टिपण्णी तो अच्छी खासी लिखी थी... पर मशीन हैंग हो गई.. रिस्टार्ट करना पड़ा. चलो फिर कभी - दुबारा लिखने की हिम्मत नहीं हो रही.
ReplyDeleteप्रसून जी आपका विश्लेषण काफी हद तक सही है | और मेरी टिप्पणी भी पी.सी.गोदियाल जी के विचार से ही मेल खाती है|
ReplyDeleteआम जन-मानस में बचपन से ही बाजारवाद, उपभोगवाद को ही उसके उत्थान का एक मात्र साधन/उपाय की घुट्टी पिलाई जा रही है| संघ के विरोधी भी ये स्वीकार करते हैं की संघ में काफी अच्छाईयां है, संघ की अच्छाईयों के बावजूद आम जन इससे नहीं जुड़ना चाहता है, आखिर क्यूँ? बाजारवाद और उपभोगवाद के आगे घुटने टेके पूरी मीडिया तंत्र और पत्राकारिता प्रतिदिन संघ के खिलाफ आम जन में भ्रम पैदा कर रही है |
आदरणीय प्रसून जी,
ReplyDeleteबेशक ये सही है कि आज दिशाविहीनता का प्रश्न संघ के सामने है...लेकिन सिर्फ संघ ही क्यों मुझे तो कभी कभी ये लगता है कि ..विचारधारा का पहिया खींचने वाली देश की हर राजनीतिक गाड़ी किसी दूसरी ही सड़क पर सरपट दौड़े जा रही है ......बदलाव जब आये तो क्या बीजेपी...क्या लेफ्ट...क्या कांग्रेस...दिशा और दशा का सवाल तो सबके सामने है..सिर्फ सत्ता अगर एक दिशा है तो ...बीजेपी हो या कांग्रेस दोनो सही रास्ते पर है....क्योकि पिछले डेढ़ दशक जोड़-तोड़ वाले सबसे कठिन रास्ते पर वो चलना पूरी तरह से सीख चुके लगते हैं...सवाल है संघ का ...संघ ने फिर भी अपने लिए एक लाईन तय तो कर रखी है...जाना कहां है ये शायद पता नहीं हो ..कहां नहीं जा है इस मामले में संघ का स्यंसेवक कुछ हद तक साफ है...उसके पास तो सरसंघचालक भी बतौर एक नेता है..लेकिन ये भी सच है कि संघ कभी एक राजनीतिक दल का रूप नहीं ले सकता ...एक राजनीतिक विकल्प नहीं बन सकता ..ये उसकी सीमा है...सो कमी पूरी करने के लिए बीजेपी है...और सत्ता की सड़क पर चलने के लिए ..उसे दिशा की ज्यादा जरूरत लगती है....संघ ये भी काम कर रहा है..भले ही कुछ आंतरिक द्वंद के साथ....लेकिन एक बात जो संघ के पक्ष में जाती है वो ये है ...कि उसकी हिंदू और सनातन धर्म को पृष्ठभूमी रख कर अपनी दिशा तय करने की पुरानी और आधारभूत परंपरा हमेशा ही उसके लिए लाईट हाउस का काम करती रही है....सो भारतीय समाज में धर्म के जो बिंदु मौजूद है वो ही इसकी दिशा तय करते रहेंगे..और धर्म की परिभाषा ...सबके लिए अपनी है...तथाकथित सेक्यूलर खेमों और तथाकथि नॉन-सेक्यूलर खेमों के लिए..फिलहाल तो संघ के सामने बड़ी चुनौती यहीं कि नई पीढ़ी को वो किस तरह से अपने नये लक्ष्यों के साथ जोड़ पाती है...क्योंकि ये तबका सबके निशाने पर है..और युवा सोच क्या है इस पर संघ को सोचने की बेहद जरूरत है....
देश में पनप रहे राजनैतिक निर्वात से आगाह कराती यह रपट बेहद रोचक लगी. आभार!
ReplyDeleteप्रसून जी, फिल्म "पीपली लाइव" पर आपकी समीक्षा का बेताबी से इंतज़ार है, इस रविवार देख ही डालों यह फिल्म!
हाँ, इस बीच हम कुछ ब्लोग मित्रों ने एक समीक्षा कर डाली है पीपली लाएव की! आमंत्रित हैं सभी !
पीपली [लाइव]: मीडिया का स्टिंग ऑपरेशन
http://samvedanakeswar.blogspot.com/
YA TO SANGH KHUD KO SIRF SUDH SANSKRITIK SANGTHAN KE TAUR PAR DEKHE YA SAWARJANIK RUP SE RAJNITI KA DAMAN THAME KYOKI LUKACHUPI KE KHEL SE SIRF DISAHINTA HI BADHEGI.
ReplyDeletesir
ReplyDeleteआज कल देखने मैं ये आ रहा हैं की जो नक्सली अपने आपको गरीब जनता के हिमायेती कहलाते थे. इधर इनदिनों इन्होने उसी आम जनता को पेरशान की हैं. ज्ञानेश्वरी हादसा और CRPF को मारा हैं जो किसी भी सूरत मैं सही नहीं. हम मानते हैं की उनकी कुछ मज़बूरी रही होगी तो इसका मतलब ये ही हैं की हम बन्दुक उताह ले उने जी वयस्था से परेशानी हैं उसके बारे मैं सरकार से बात करे. नहीं तो इनको इन्ही के भाषा मैं जवाब देना चाहिए ये हमारे अपने नहीं हो सकते जिश तरह इन्हों ने आम आदमी को परेशां कर रखा हैं आम आदमीं ने इनका क्या बिगारा हैं. इन्हें तो सिर्फ सेना ही जवाब दे सकती हैं मगेर हमारे माननीय नेतागन को राजनीती करनी हैं तो प्रॉब्लम को जिन्दा रखना हैं ने. आज इन नेताओं के अपने खोए रहेते तो इन्हें मालूम चलता की किशी अपने को खोने क्या गम होता हैं . इसलिए इन्हें बात करनी चाहिए नहीं तो सरकार इनेह सबक सिखए. और हर चीज़ मैं राजनेति नहीं करनी चाहिए.
वाजपेयी जी आज भी अपने बड़ा अच्छा खासा आर्टिकल लिख दिया. पर मैंने देखा की आप केवल लिख देते है परन्तु कमेन्ट में ए सवालों का जवाब नहीं देते. टीवी पैर न्यूज़ रिकॉर्ड कर क दिखाना बहुत आसान पर जब उसको लेकर सवाल पूछे जाते है तब आप जैसे ज्यादातर लोग तो अपने आप को पत्रकार कहते है(और मैं चाटुकार) वहां से पतली गली से खिसक लेते है.
ReplyDeleteइस आर्टिकल में आपने केवल एक पक्ष को रखा है. मैं नहीं मानता क केवल संघ और भाजपा ही पद विमुख हुए है. मैं तो कहता हूँ हमारे देश की हर एक राजनितिक पार्टी पद भ्रष्ट है. आपने साध्वी प्रज्ञा की बात तो की जिन पैर कोई अपराध साबित ही नहीं हो पाया है. ब्रेन मप्पिंग में भी वो निर्दोष साबित हुई तो आप जैसे पत्रकारों ने कहा दिया उसने अपनी इन्द्रीओं पैर कण्ट्रोल कर लिया हा और इस तरह के टेस्ट्स से आसानी से बच सकती हा. अरे भाई जब वो इसनी सिद्ध स्त्री हा तो वो तो बहुत महँ हो गई ना. दूसरी और आप लोग कभी भी गुजरात अक्षरधाम पैर हमला करने वाले आतंकवादी, मो. अफजल और मुंबई पैर हमला करने वाले कसब की बात क्यों नहीं कर रहे जिसको यूपीए सर्कार बचने में लगी हुई है, जबकि उनका गुन्हा साबित भी हो चूका हा पैर सिफर इंसानियत के ना पैर इस तरह क हैवानों को छोड़ देना क्या सही हा. और जब तक इन लोगों को सरकतो दामाद बना कर रखा जायेगा ये सर्कार पैर कर्ज का बोझ बढ़ते रहेंगे. अकेले कसब पैर हमारो सर्कार ३२ लाख रुपये रोज खर्च कर रही हा और सिफर दीरेक्ट खर्च हा इन्दिरेक्ट जैसे उसकी सिक्यूरिटी में लगे सिपाही और सरकारी कम काज में रुकावट क खर्च की मिला ले तो ये खर्च १ करोड़ से भी ज्यादा हा रोज का.....
तो अपनी मानसिकता तो एक याही ना बना कर एक आदर्श पत्रकार बने ना की बिकाऊ...
निखिल गौड़
mein godiyal ji ki baton se sahmat hoon
ReplyDeletemein godiyal ji ki baton se sahmat hoon
ReplyDelete