Friday, February 1, 2013

जेहाद और जिन्दगी को पिरोती विश्वरुप

सिल्वर स्क्रिन पर कथक करते कमल हासन.... और सिल्वर स्क्रिन पर ही बारुद में समाया आंतक । यही दो दृश्य विश्वरुपम के प्रोमो में सामने आये और फिल्म देखकर कोई भी कह सकता है कि सिर्फ यह दो दृश्य भर नहीं है विश्वरुपम । विश्वरुपम 9-11 के बाद अलकायदा की जमीन पर रेंगती ऐसी फिल्म है जो अफगानिस्तान के भीतर जेहाद के जरीये जिन्दगी जीने की कहानी कहती है । तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान में नाटो सैनिक के युद्द से लेकर अलकायदा के खिलाफ चलाया जा रहा भारत का मिशन है जिसकी अगुवाई और कोई नहीं विश्वरुप यानी कमल हासन ही कह रहे है ।

मिठ्टी और रेत के बडे बडे टिहो से पटे पडे खूबसूरत अपगानिस्तान में नाटो सैनिको और अलकायदा के बीच बारुद की जंग कितनी खतरनाक है अगर यह हिसंक दृश्यो के जरीये दिखाया गया है तो यह कमल हासन का ही कमाल है कि अफगानिस्तान की बस्तियो में वह तराजू में तौल कर बेचे जा रहे कारतूस और हथियारो के जखीरे के बीच आंखो पर पट्टी डाल बच्चो की नन्ही अंगुलियो के सहारे हथियारो काककहरा पढते-पढाते हुये आंतक के स्कूल की एक नयी सोच महज चंद सीन में दिखा देते है।

दरअसल 9-11 के बाद बनी कई लोकप्रिय फिल्मो की कतारो में विश्वरुपम एकदम नयी लकीर खिंचती है । यह ना तो सिलव्सटर स्टेलोन की फर्स्ट ब्लड जैसे अमेरिकी सोच को देखती है । जो बंधक बनाये गये अमेरिकियो की रिहाई का मिशन है । साथ ही यह फिल्म ना ही काबुल एक्सप्रेस, खुदा के लिये और माई नेम इज खान की तरह सिर्फ इस्लाम या मुस्लिम मन के भीतर की जद्दोजहद को समेटती है । बल्कि विस्वरुपम ओसामा के मारे जाने पर ओबामा के भाषण को दिखाकर अमेरिकी जश्न पर भी चोट करती है । और अफगानी महिला के संवाद के जरीये अंग्रेज , रुस , अमेरिका और अब अलकायदा से घायल होते अफगानिस्तान की उस त्रासदी को भी उभारते है जिसमें युद्द तो हर कोई कर रहा है लेकिन हर युद्द में घायल आम आफगानी हो रहा है । और उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि रुसी सैनिको के बाद नाटो सैनिक और अलकायदा के लडाको में अंतर क्या है । बावजूद इसके युवा पीढी के हाथो में बंधूक और फिदायिन बनकर जिन्दगी को अंजाम तक पहुंचाने की खूशबू कैसे हर रग में दौडती है । इसका एहसास भी विश्वरुप कराती है और मारे जाने के बाद परिजनो के आंख से बहते आंसू पर यह कटाक्ष भी करती है कि जेहाद में सिर्फ खून बहता है आंसू नहीं ।

जेहाद कैसे खुदा या धर्म की छांव में खुद को परिभाषित करता है और अपने समूचे आंतक को खुदा के लिये जेहाद का नाम देता है इसे बेहद बारिकी से विस्वरुपम ने पकडा है और संभवत यही वह दृश्य है जिनसे तमिलनाडु में हंगामा मचा है । कुरान को पढने या नमाज के उठे हाथ ही अगर बंधूक उठाते है तो उसके पिछे जिन्दगी की जद्दोजहद को भी विश्वरुपम उभारती है । जाहिर है इन दृश्यो के कांट-छांट का मतलब है जिन्दगी और जेहाद के बीच जुडते तारो से आंख मूंद लेना । और फिल्म विशवस्वरुप के लेखक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकार के तौर पर कमल हासन कही आंख नहीं मूंदते । और तो और फिल्म महज एक मिशन को सफल दिखाती है । जेहाद और अलकायदा मौजूद है और फिल्म आखिर में यह कहकर खत्म होती है कि अगली बार अमेरिका में नहीं भारत में मिलेंगे । लेकिन फिल्म का वह क्षण अद्भूत है जब ओसामा बिन लादेन को 30 सेकेंड के लिये यह कहकर दिखाया जाता है मानो फरिश्ते को देख लिया।

8 comments:

  1. Respected sir
    behtarin samiksha badhai

    Ek nivedan kiya aapka blog mai apne web portal www.aawaz-e-hind.in par post kar sakta hun.
    aapke jawaab me aapka anuj patrakar saathi
    Abdul Rashid
    aawazehind@gmail.com

    ReplyDelete
  2. मंदिर की घंटी बजाते ही मां की आंख ठीक हो जाती थी , बिछडे भाई मिल जाते थे सांप निकल कर खजाने का रास्‍ता बता देता था वाह क्‍या फिल्‍म हैं देश में अगर अंधविश्‍वास बढाने की फिल्‍मे बनती रहे तो ठीक हैं,पर आज जब फिल्‍म निर्माता हिम्‍मत करके आंतक , भष्‍ट्राचार जैसे विषय फिल्‍में बना रहे हैं तब धर्म और राजनीति के ठेकेदारो को लायन आडर की समस्‍या दिखती है

    ReplyDelete
  3. esa iskiye h ki ab satta hi sabkuch h or satta ke share dhan btrona h. isliye hume un sab raston ko rokan h jo isme rukwat peda karte ho

    ReplyDelete
  4. पुण्य जी, सादर प्रणाम।
    आपने चंद शब्दों में ही जिस ढंग से विश्वरूपम को बयां किया है। वह सच में काबिले तारीफ है। साथ ही आपके माध्यम से ही बिना देखे इस फिल्म की झलक भी देखने को मिल गई। अगले ब्लाग का इंतजार रहेगा। -मुनीष दीक्षित।

    ReplyDelete
  5. is desh me log kahne ko to shikhsha le lete hai magar shikhsha kaunhe matlab bhi nahi pta....

    picche chalna aur dusri ki bato par turant biswash kar lena jaise hamre liye abhishaap hai.

    Kamal hasan ji ko apne ap ko M F Hussain se compare nahi karna chaiye.

    Husaain ji ne jo kiya wo galat tha. kyuki har artist ki ek limit hoti hai.

    magar Vishwaroop ek movie hai jo taliban par based hai jo ki politics ki shikar ho gyi hai.

    aap ne bahut accha samjha aur btaya. jaisa aap hamesha karte hai.

    Aajtak par wapasi se accha laga.
    sayad aaj tak ko aap ki hi jarurat thi.
    verna sabse bakwas channel ban pada tha.
    Ajay Kumar ji ne siwas ab unke pas koi reporter bhi nahi tha.

    sab bas time pass karte hai
    mudde kya hai pta hi nahi hai...

    apni rai aur soch thopne me lage huye rahte hai.

    ReplyDelete
  6. prasun ji mai aap lekhan aur savad prastiti kard ka kayal hu

    ReplyDelete
  7. बहुत कम सब्दो मे पूरी बात आपने कह दी है, ये बात इस देश के सियासतदान भी अगर समझ लेते तो क्या बात थी .....!!

    ReplyDelete
  8. अब ब्लाग खो गया आजतक

    ReplyDelete