Tuesday, May 6, 2014

मुलायम की बिसात पर क्या राहुल क्या मोदी

नेताजी से ज्यादा यूपी की राजनीति कोई नहीं समझता। और सियासत की जो बिसात खुद को पूर्वाचल में खडा कर नेताजी ने बनायी है, उसे गुजरात से आये अमित शाह क्या समझे और पुराने खिलाड़ी राजनाथ क्या जाने। हां, कल्याण सिंह जरुर नेताजी की बिसात को समझ रहे है इसलिये सबसे पहले उन्होंने ही खतरे की घंटी बजायी है, जिसके बाद अमित शाह से लेकर नरेन्द्र मोदी तक को चुनाव आयोग पर निशाना साधना पड़ा है। इलाहबाद से अमेठी और आंबेडकरनगर से बनारस तक कही भी यूपी की सियासी जमीन सूंघकर सियासत करने के सवाल पर ना सिर्फ समाजवादी पार्टी के छुटभय्या नेता हो या बीजेपी के पढे-लिखे स्वयंसेवक सभी बात बात में मुलायम की राजनीत को ही डी-कोड करने में ही लगे है। समूचे पूर्वाचंल की हवा में नरेन्द्र मोदी घुले हुये जरुर है लेकिन जिन्होंने नेताजी पर दांव लगा रखा है अगर उनकी माने तो मुलायम ने बहुत सोच कर आजमगढ में कदम रखा है, जो अपना दल मुज्जफरनगर दंगों के साये में मुलायम सिंह यादव को आजमगढ में घेरने को तैयार है उसके भीतर भी सवाल एक ही है कि मुस्लिमों के बीच नेताजी ने खुद को खडा कर आखिरी दांव खेला है या फिर यूपी की राजनीति के जरीये दिल्ली की सत्ता को साधने की चौसर बिछायी है। अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ मुलायम ने ताल ठोंककर सपा का कोई उम्मीदवार मैदान में नही उतारा।

लेकिन राहुल जीते या हारे इसका पांसा नेताजी के हाथ में है। बनारस में मोदी के खिलाफ कांग्रेसी अजय राज को समर्थन देने वाले मुख्तार अंसारी के पीछे नेताजी की ही बिसात है, जो मोदी के लिये बनारस में मुश्किल खड़ा कर रही है। तो क्या बनारस की चौसर का पांसा भी नेताजी ने अपने पास रखा है। यह सवाल अब केजरीवाल के बदलते सुर के साथ बनारस की गलियों में भी छाने लगा है। क्योंकि केजरीवाल कल तक कह रहे थे अमेठी और बनारस में राहुल और मोदी हार जाये तो बीजेपी और कांग्रेस पार्टी टूट जायेगी इतिहास बदल जायेगा। वहीं पूर्वाचल में वोटिंग शुरु होने से एन पहले अब केजरीवाल बनारस के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और नुक्कड सभाओं में कहने लगे है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार तो जा ही रही है, बीजेपी की सरकार भी नहीं बन रही। लेकिन दिल्ली की सत्ता को संभालेगा यूपी से चुनाव जीतने वाला ही। तो सवाल सीधे है । क्या अमेठी और बनारस के जिस पांसे को मुलायम सिंह हाथ में लिये आजमगढ़ पहुंचे हैं, वह राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी के लिये गले की फांस बनने वाली है। क्योंकि अमेठी की राजनीति अगर लोकसभा में गांधी परिवार पर ही टिकी है तो उसके पीछे मुलायम का कंधा है। राहुल गांधी को 2009 में कुल पडे 646642 वोट में से 464195 वोट मिले थे। यानी करीब 72 फिसदी वोट राहुल गांधी को मिले थे।

लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में अमेठी की पांचो विधानसभा सीट [ तिलोई,सालोन,जगदीशपुर,गौरीगंज, अमेठी] के वोट को देखे तो कांग्रेस को 259459 वोट और सपा को 281192 वोट मिले थे। यानी राहुल को कोई हरा ही नहीं सकता है जबतक नेताजी ना चाहे। वही 2012 में बनारस लोकसभा के तहत आने वाली विधानसभा सीटों को देखे तो सपा को 182931 वोट मिले थे। यानी जो लडाई 2009 में मुरली मनोहर जोशी और मुख्तार अंसारी ने लड़ी, उसमें जोशी को 203122 वोट मिले थे तो अंसारी को 185911 वोट मिले थे। यानी इस बार मोदी के सामने अजय राय खड़े जरुर है लेकिन जीतगा कौन इसकी कुंजी मुलायम के हाथ में है। हालांकि मुलायम ने अपने मंत्री चौरसिया को चुनाव मैदान में उतारा है। लेकिन अब मुलायम का गणित सीधा हो चला है कि अगर मोदी का नाम हवा में गूंज रहा है तो जमीन पर डर से मुस्लिम वोट बैंक हर उस जातिय समीकरण के साथ आ खड़ा हो चुका है जो बीजेपी को हरा दें । मौजूदा वक्त में पूर्वाचल की 33 सीटो में से बीजेपी के पास सिर्फ 4 सीट है। जिसमें आजमगढ़ भी है। जहां मुलायम खुद चुनाव लड रहे है। और मुलायम पूर्वाचल की अपनी हर सभा दो ही सवाल हवा में उछाल रहे है पहला मोदी को बीपी के लोग ही पीएम बनने नहीं देंगे। और दूसरा जब बीजेपी के भीतर खटपट है कि अपने बूते बीजेपी सत्ता में आ नहीं सकती तो फिऱ दिल्ली में बिना मुलायम कौन सत्ता में बैठ सकता है। संकेत बहुत साफ है कि यूपी में राहुल और मोदी तक की हार जीत अगर मुलायम के वोट बैक के हाथ में है तो फिर 16 मई के बाद मुलायम के अलावे और कौन बचेगा जिसका कद दिल्ली की राजनीति में फिट बैठता हो। और मुलायम की इसी राजनीति के संकेत पहली बार खुले तौर पर बनारस में केजरीवाल तक भी पहुंचे है कि अगर बनारस और अमेठी यासी वोट बैंक की तिकड़म में फंसा हुआ है तो फिर दिल्ली में दस्तक देने को तैयार यूपी में चुनाव लड रहे कद्दावरो की हार के बीच अमेठी या बनारस से "आप" की जीत क्यो संभव नहीं है।

असर इसी का है कि कल फैजाबाद में मोदी ने राम बाण छोडा तो आज डुमरियागंज में जाति का सवाल उठाया। यानी जिस बीजेपी या संघ परिवार ने हमेशा मंडल को खारिज किया और कंमडल हाथ में लेकर चलने से कतरायी नहीं उसी मंडल - कंमडल को मोदी ने एक साथ उठाया। दरअसल पूर्वांचल में जातिय समीकरण अगर नहीं टूटा तो बीजेपी की जीत का सपना धरा का धरा रह जा सकता है। क्योंकि मुलायम की राजनीति से घबरायी बीजेपी ने पूर्वाचल को लेकर हर प्रयोग किये है। कैसरगंज में सपा छोडकर आये दबंग ब्रजभूषण को तो गौडा में सपा छोड़कर आये कीर्तिवर्धन को बीजेपी ने टिकट दे दिया। बीएसपी से बर्खास्त ददन मिश्रा को श्रवास्ती से बीजेपी ने टिकट दे दिया और डुमरियागंज में कांग्रेस छोड़कर आये जगदम्बिका पाल के लिये तो मोदी रैली करने भी पहुंच गये । दरअसल, चुनाव के आखरी दौर में बीजेपी इस सच को समझ रही है कि पूर्वाचल में नेताजी चुनाव लड़ भी रहे है और लड़वा भी रहे है। यानी दवा में मोदी जरुर है लेकिन जमीन पर नेताजी की बिसात है। जिसे तोड़ना जरुरी है। वहीं नेताजी की सियासत की माने तो वह मोदी का चक्रव्यू यूपी में तोड़ चुके हैं।

13 comments:

Anonymous said...

Kya yaar....kaise vishleshak ho Bajpai tum....2012 vidhan sabha chunav se UP ka mathematics bhida rahe ho. 2 saal me Ganga aur Saryu me bahut pani beh chuka hai. Ekdum bekaar analysis hai tumhara...Will post again on 16 May.

tapasvi bhardwaj said...

Your view is quite different from my analysis sir....coz u r nt counting AAP as a factor apart from amethi & banaras....even if AAP candidates get 5-10% votes in UP constituencies...it can spoilsport all calculations of all parties including BJP & sp

tapasvi bhardwaj said...

But in any case nice & different analysis as always...ek request h sir...pls write a blog about AAP...like sharad sharma from ndtv wrote on his blog...m giving u the link of sharad's blog http://teerthyatri.blogspot.in/2014/04/blog-post_27.html?m=1

prashant dwivedi said...
This comment has been removed by the author.
prashant dwivedi said...
This comment has been removed by the author.
prashant dwivedi said...

सर, आप के विचारों को पढ़ते हुए मुझे पता नहीं ऐसा क्यों लगा कि कुछ तथ्यों पर आप का ध्यान नहीं गया, ज्यादा समय पहले की बात नहीं है । यही समाजवादी पार्टी थी और यही मुलायम सिंह जी की राजनीति थी । ऐसा क्या हो गया था कि मायावती इसे तोड़ती हुई बहुमत की सरकार बनाती है और मुलायम कुछ भी नही कर पाते हैं । अगर जनता अपने हिसाब से वोट करती है तो न नेता जी की तथाकथित नेतागीरी काम आऐगी और न ही अरविंद की चालबाजी और न ही राहुल का यह बचकानापन और न ही मायावती की सोशल इंजीनियरिंग और न ही मोदी की सुनामी । लोग अपने भविष्य की पहचान किस राजनीतिक के साय में देखते हैं वो खुद तय करेंगे और इन कल्पनाओं को गलत साबित करते हुए मीडिया से ही नया इतिहास लिखवाने का काम करेंगे। हम वोटर है खुलकर कुछ नहीं बोलते समझना हो तो भाषा से समझो,,,,,,,

रोहित said...

बेहद दिलचस्प।

rk said...

kuchh to hai tabhi bjp ka confidence down hone laga hai jo election ke shuruvat me thi bjp ki confidence wo ab pankh fadfarne lagi hai ho sakta hai bjp mulaym ki bisat me fas gaye ho...

Anonymous said...

Bajpai sahab....Azam Khan ne aapki panchayat me itna "zeher" ugla ki ek bargi zeher ko bhi sharm aa Jaye. Arun Purie sahab ne India today conclave me aise hi Kejriwal ko Modi ke khilaf zeher ugalne ka license 2 ghante ke liye de diya tha. Akhir chahte kya ho aap log? Sirf logo me nafrat failti hai aise "hatemongers" ke prime time pe aane se. God bless India.

tapasvi bhardwaj said...

Aapse ek request ki thi sir...please apne busy schedule se thoda time nikal kar ek blog likiye -"kitni seats aa rahi hain AAP ki".main aapka blog regularly padta hn....m waiting for ur analysis of AAP

Unknown said...

kya nazariya hai sir, umda.

rajneeti ko agar har pahlu se na dekha jaye to uska ras nikal jata hai... agar do dalon ki ladai hai to aisa kaise ho sakta hai ki ek prahar kare or palatwar na ho ....

agar bjp kuch karti hai to bahut swabhwik hai ki uska jawab baki partiyan dengi, haan ye kitna asardar hoga ye kehna kathin hoga.

Anonymous said...

Bajpai JI...kya kaha tha Maine...Aapka vishleshan galat hai...Netaji to Gaye....Rahul bhi rasaatal me....Ban gayi Modi Sarkar.

Unknown said...

प्रसून सर , मुलायम का समीकरण इतना कठिन था कि वह खुद नहीं समझ पाए और मुस्किल से अपनी सीट बचा लिए