Thursday, September 13, 2018

अरबों रुपये लुटाकर जो संसद पहुंचा, वह तो देश लूटेगा ही और सत्ता-संसद ही उसे बचाएगी

एक मार्च 2016 को विजय माल्या संसद के सेन्ट्रल हाल में वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलते हैं। दो मार्च को रात ग्यारह बजे दर्जन भर बक्सों के साथ जेय एयरवेज की फ्लाइट से लंदन रवाना हो जाते हैं। फ्लाइट के अधिकारी माल्या को विशेष यात्री के तौर पर सारी सुविधाये देते हैं। और उसके बाद देश में शुरु होता है माल्या के खिलाफ कार्रवाई करने का सिलसिला या कहें कार्रवाई दिखाने का सिलसिला। क्योंकि देश छोड़ने के बाद देश के 17 बैंक सुप्रीम कोर्ट में विजय माल्या के खिलाफ याचिका डालते हैं। जिसमें बैक से कर्ज लेकर अरबो रुपये ना लौटाने का जिक्र होता है और सभी बैंक गुहार लगाते है कि माल्या देश छोड़कर ना भाग जाये इस दिशा में जरुरी कार्रवाई करें। माल्या के देश छोडने के बाद ईडी भी माल्या के देश छोडने के बाद अपने एयरलाइन्स के लिये लिये गये 900 करोड रुपये देश से बाहर भेजने का केस दर्ज करता है। माल्या के देश छोडने के बाद 13 मार्च को हैदराबाद हाईकोर्ट भी माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करता है। क्योंकि माल्या जीएमआर हेदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम जो पचास लाख का चेक देते हैं, वह बाउंस कर जाता है। 24 अप्रैाल को राज्यसभा की ऐथिक्स कमेटी  की रिपोर्ट में माल्या को राज्यसभा की सदस्यतता रद्द करने की बात इस टिप्पणी के साथ कहती है कि 3 मई को वह माल्या को सदन से निलंबित किया जाये या नही इस पर फैसला सुनायेगी। और फैसले के 24 घंटे पहले यानी 2 मई को राज्यसभा के चैयरमैन हामिद अंसारी के पास विजय माल्या का फैक्स आता है जिसमें वह अपने उपर लगाये गये आरोपो को गलत ठहराते हुये राज्यसभा की सदस्यतता से इस्तीफा दे देते हैं। और अगले दिन यानी तीन मई 2016 को राज्यसभा के एथिक्स कमेटी माल्या की सदस्यता रद्द करने का फैसला दे देती है। उसके बाद जांच एजेंसियां जागती हैं। पासपोर्ट अवैध करार दिये जाते हैं । विदेश यात्रा पर रोक लग जाती है। तमाम संपत्ति जब्त करने की एलान हो जाता है। और किसी आर्थिक अपराधी यानी देश को चूना लगाने वाले शख्स के खिलाफ कौन-कौन सी एजेंसी क्या क्या कर सकती है, वह सब होता है। चाहे सीबीआई हो आईबी हो ईडी हो या फिर खुद संसद ही क्यो ना हो।

तो क्या वाकई देश ऐसे चलता है जैसा आज कांग्रेसी नेता पूनिया कह गये कि अगर संसद के सीसीटीवी को खंगाला जाये तो देश खुद ही देख लेगा कि कैसे माल्या और जेटली एक मार्च 2016 को संसद के सेन्ट्रल हाल में बात नहीं बल्कि अकेले गुफ्तगु भर नहीं बल्कि बैठक कर रहे थे। और यह झूठ हुआ तो वह राजनीति छोड देंगे। या फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, माल्या मिले थे। पर बतौर राज्यसभा सांसद वह तब किसी से भी मिल सकते थे। पर कोई बैठक नहीं हुई। तो सवाल तीन हैं। पहला, जो संसद कानून बनाती है उसे ही नहीं पता कानून तोडने वाले अगर उसके साथ बैठे हैं तो उसे क्या करना चाहिये।

दूसरा, सांसद बन कर अपराध होता है या अपराधी होते हुये सांसद बन कर विशेषाधिकार पाकर सुविधा मिल जाती है। तीसरा , देश में कानून का राज के दायरे में सांसद या संसद नहीं आती है क्योंकि कानून वही बनते हैं। दरअसल तीनों सवालो के जवाब उस हकीकत में छिपे हैं कि आखिर कैसे विजयमाल्या सांसद बनते है और कैसे देश की संसदीय राजनीति करोडो के वारे न्यारे तले बिक जाती है। उसके लिये विचार , कानून या ईमानदारी कोई मायने नहीं रखती है। कैसे ? इसके लिये आपको 2002 और 2010 में राज्यसभा के लिये चुने गये विजय माल्या के पैसो के आगे रेंगते कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के जरीये समझना होगा। या फिर कार्नाटक में मौजूदा सत्ताधारी जेडीएस का खेल ही कि कैसे करोडों-अरबों के खेल तले होता रहा इसे भी समझना होगा और संसद पहुंचकर कोई बिजनेसमैन कैसे अपना धंधा चमका लेता है इसे भी जानना होगा। 2002 में कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता थी। तो राज्यसभा के चार सदस्यों के लिये चुनाव होता है। चुने जाने के लिये हर उम्मीदवार को औसत वोट 43.8 चाहिये थे। कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीतते हैं और 40 विधायकों को संभाले बीजेपी के एक मात्र डीके तारादेवी सिद्दार्थ हार जाते हैं। क्योंकि बीजेपी को हराने के लिये कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर निर्दलीय उम्मीदवार विजयमाल्या को जीता देती है।

और मजे की बाज तो ये भी होती है कि बीजेपी के चार विधायक भी तब बिक जाते हैं। यानी रिजल्ट आने पर पता चलता है कि विजयमाल्या को 46 वोट मिल गये। यानी दो वोट ज्यादा। और तब अखबारों में सुर्खियां यही बनती है कि करोडों का खेल कर विजय माल्या संसद पहुंच गये। तब हर विधायक के हिस्से में कितना आया इसकी कोई तय रकम तो सामने नहीं आती है लेकिन 25 करोड रुपये हर विधायक के आसरे कर्नाटक के अखबार विश्लेषण जरुर करते हैं। आप सोच सकते हैं कि 2002 में 46 वोट पाने के लिये 25 करोड़ के हिसाब से 11 अरब 50 करोड रुपये जो बांटे गये होंगे, वह कहां से आये होंगे और फिर उसकी वसूली संसद पहुंच कर कैसे विजय माल्या ने की होगी। क्योंकि वाजपेयी सरकार के बाद जब मनमोहन सिंह की सरकार बनती है और उड्डयन मंत्रालय एनसीपी के पास जाता है। प्रफुल्ल पटेल उड्डयन मंत्री बनते हैं और तब विजय माल्या उड्डयन मंत्रालय की समिति के स्थायी सदस्य बन जाते हैं। और अपने ही धंधे के ऊपर संसदीय समिति का हर निर्णय कैसे मुहर लगाता होगा, ये बताने की जरुर नहीं है। और उस दौर में किगंफिशर की उड़ान कैसे आसामान से उपर होती है, ये कोई कहां भूला होगा। पर बात यही नहीं रुकती । 2010 में फिर से कर्नाटक से 4 राज्यसभा सीट खाली होती हैं। इस बार सत्ता में बीजेपी के सरकार कर्नाटक में होती है। और औसत 45 विधायकों के वोट की जरुरत चुने जाने के लिये होती है। बीजेपी के दो और कांग्रेस का एक उम्मीदवार तो पहले चरण के वोट में ही जीत जाता है। पर चौथे उम्मीदवार के तौर पर इस बार कांग्रेस का उम्मीदवार फंस जाता है। क्योंकि कांग्रेस के पास 29 वोट होते हैं। बीजेपी के पास 26 वोट होते है । और 27 वोट जेडीएस के होते हैं। जेडीएस सीधे करोडों का सौदा एकमुश्त करती है। तो 5 निर्दलीय विधायक भी माल्या के लिये बिक जाते हैं। और 13 वोट बीजेपी की तरफ से पड़ जाते हैं। यानी 2002 की सुई काग्रेस से घुम कर 2010 में बीजेपी के पक्ष में माल्या के लिये घुम जाती है। फिर कर्नाटक के अखबारों में खबर छपती है करोडों-अरबों का खेल हुआ है। इसबार रकम 25 करोड से ज्यादा बतायी जाती है। यानी 2002 की साढे ग्यारह अरब की रकम 20 अरब तक बतायी जाती है। तो फिर ये रकम कहां से विजय माल्या लाये होंगे और जहां से लाये होंगे, वहां वापस रकम कैसे भरेंगे। ये खेल संसद में रहते हुये कोई खुले तौर पर खेलता है। इस दौर में आफशोर इन्वेस्टमेंट को लेकर जब पनामा पेपर और पैराडाइड पेपर आते है तो उसमें भी विजय माल्या का नाम होता है। यानी एक लंबी फेरहिस्त है माल्या को लेकर। लेकिन देश जब नये सवाल में जा उलझा है कि संसद में 1 मार्च 2016 को विजयमाल्या लंदन भागने से पहले वित्त मंत्री से मिले या नहीं? या क्या वह वाकई कह रहे थे कि वह भाग रहे हैं, पीछे सब देख लेना। और पीछे देखने का सिललिसा कैसे होता है, ये पूरा देश देख समझ सकता है।

लेकिन आखिरी सवाल तो यही है कि जिस संसद में 218 सांसद दागदार हैं, उसी संसद के एक पूर्व सदस्य से अरबों रुपये लेकर कर्नाटक की सियासत और देश की संसद अगर 2002 से लेकर 2016 तक चलती रही तो यह क्यो ना मान लिया जाये कि संसद ऐसे ही चलती है और अरबों रुपये लुटाकर जो संसद पहुंचेगा वह देश को नहीं तो किसे लुटेगा।

50 comments:

कन्हैया कुमार said...

पर सर क्यो नही इन पर मीडिया दबाब बनाती हैं।

Unknown said...

सटीक विश्लेषण

Unknown said...

Thank u sir.

Anoop prashar said...

That's why u r our fav

A M Kunal said...

कुछ दिन पहले दिल्ली में हज़ारों की संख्या में “एलीयंस” आए थे और वे किसानों - मजदूरों के हितों की बात कर रहे थे पर एक हफ़्ते बाद भी मीडिया में कही कोई ख़बर नहीं ! वही माल्या मामले में सरकार का नाम आते ही पूरी मीडिया कीचड़ में कमल खिलाने की कोशिश कर रही ...��

डॉ प्रदीप पाठक said...

शानदार विश्लेषण

Unknown said...

Dost

Jab Hindustan ki Barbadi ki Kahani likhi jayegi
To pehle media ka hi nam aayega

Unknown said...

Brbad gulistan karne ko bas 1 hi ullu kafi tha

Har shaakh pe ullu betha h anjam e gulistan kya hoga🤔🤔🤔

SHAHANSHAH AKHTER said...

Sandar sir..

World of news said...

पूरा निचोड डाला सर आपने इस केस को... लेकिन माल्या और मोदी की क्या मिस्ट्री है इसका जिक्र नहीं आया...

Er. Abhishek Ranjan said...

Bjp htao desh bachao

राकेश कुमार said...

पक्षपात पूर्ण विश्लेषण।

Mohd Danish said...

Great sir

Unknown said...

अरबों देने के लिए इतने होने भी चाहिए
इतना दो नम्बरी धन कैसे होगया इनकम टेक्स ने अपना काम ठीक से नहीं किया न

Unknown said...

उत्कृष्ट विश्लेषण

Unknown said...

Bilkul sahi sir.aapko bahot bahot dhanywad

Unknown said...

देश विनाश कि तरफ जा रहा है जिस देश का युवा अपनी जमिर बेच कर सत्ता के सामने अपने विचारो को ताख पर रख । पार्टी की विचारधाराओ का गुलाम होगा उस देश का हाल यही होना है

Unknown said...

हमेशा की तरह शानदार लेख

Unknown said...

क्या क्या हो रहा है!
क्या ये ही आजादी है?
हमको लूटने वाले पहले दूसरे देश के थे जिनकी हम कॉलोनी थे पर आज तो हमारे देश के लोग ही हमको लूट रहे है।
15 अगस्त और 26 जनवरी के अर्थ क्या है?
क्या इसका कोई इलाज नही?
अगर कोई सक्रिय राजनीति में आजाता है तो फिर वो भी वैसा ही हो जाता है केजरीवाल इसका उदाहरण है।
अब जब कोई और आएगा तो कैसे उसका विश्वास किया जाएगा?

Unknown said...

Prusan sir bhi media ka hissa the kabhi kya kiya gaya inke saath ye jaante hain naa aap ... Puri media sarkar ki chamchi hai aur hamesa rahegi

Vvek said...

कोंग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चटै बटै है दोनो के अपने अपने अंध भक्त है देश के बारे में कोई नहीं सोचता सब स्वार्थी होकर अपना अपना हित साधने में लगे है अपनी अपनी औक़ात और जगह के हिसाब से
कुछ अपवादों को छोड़ दे तो लोकतंत्र के चारों स्तम्भ बहुत पहले ही धराशायी हो चुके है
भविष्य अंधकारमय है

Unknown said...

आज की राजनीति का सत्य विश्लेषण

Unknown said...

Nice आप सदा ऐसे लिखते rahe

Unknown said...

Fantastic analysis sir,when we will see in digital media sir.

darshananand said...

V.nice. Go Ahead.

Unknown said...

पुण्य प्रसून वाजपेयी जी आप ने जो भी लिखा ये एक एक शब्द सच्चा है. पर कार्यवाही करे कौन.... ये नही पता है...... अजय वालिया (आम आदमी) मंडावली एक्सटेंशन बी ब्लाक ईष्ट दिल्ली...

Unknown said...

દેશ ના પૈસા તો દેશમાં જ છે 2019 ની ચૂંટણી પછી 2000 ની રદ કરી ને 4000 ની છાપશુ.....

Unknown said...

बाजपैई जी मै चाहुँगा की आप अपनी बात video ब्लोग के जरिये भी रखे. जैसे अभिसार शर्मा जी youtube और thewire के जरिये अपनी बात पहुचाते है. जनता को अभी और जागरूक करना ज़रूरी है

Unknown said...

हम बचाते रह गए
दीमक से अपना घर

कुर्सियों के चन्द कीड़े
सारा मुल्क खा गए

Kristina said...

If there is any issue with your HP printer, like not printing black, paper jam or troubleshooting issues, then get in touch with HP Support team for instant solution. Just dial toll free HP Printer Support Number +1-855-209-9333 for instant support.
You may visit at https://www.hp-helpnumber.com/hp-printer-support/
HP Support
HP Customer Service



HP Technical Support
HP Customer Support


HP Printer Support
HP Printer Customer Service

[url=https://www.hp-helpnumber.com/]HP Support[/url]

[url=https://www.hp-helpnumber.com/hp-printer-support/]HP Customer Service[/url]

[url=https://www.hp-helpnumber.com/hp-printer-support/]HP Printer Support[/url]

Unknown said...

How To Crack & Clear Govt Job Exams
If you are preparing for any Govt job then this is only for you for all Math English Reasoning GK and many more Content is available here
For more help Click at below link.
Average Tricks & Tips https://www.youtube.com/playlist?list=PLshfCk8KrJhDzgEW2VtU6QT4sdFSkX3ni
Math & Reasoning https://www.youtube.com/playlist?list=PLshfCk8KrJhDbCFRJwv8WAj-e-6YpmY6u
Ratio and Proportion Tricks & Tips https://www.youtube.com/playlist?list=PLshfCk8KrJhDM04M2LsXAJmh5yxZnkmv_
Problem Based on Ages https://www.youtube.com/playlist?list=PLshfCk8KrJhAWd1jbCNOxByIJifhLKSGB
Average
Math & Reasoning
Ratio & Proportion Shortcuts
Problems Based on Ages & Ages Problems Tricks

Kristina said...

HP Printer Support
Hp Printer Support Number
Hp Printer Support Phone Number
Hp Printer Tech Support
Hp Printer Tech Support Number
Hp Printer Tech Support Phone Number
Hp Printer Customer Support
Hp Printer Customer Support Number
Hp Printer Customer Support Phone Number
Hp Printer Customer Service
Hp Printer Customer Service Number
Hp Printer Customer Service Phone Number
Hp Printer Technical Support
Hp Printer Technical Support Number
Hp Printer Technical Support Phone Number
Hp Printers Support


Unknown said...

प्रसून जी, आपकी लेखनी और सोच देश के लिए बेहतरीन है। सरकार में जो बैठ जाता है वह हमेशा बने रहने, अपने को ईमानदारी से लबालब दर्शाने का दिखावा ताल ठोक कर करता है। संविधान की धज्जियाँ जिस तरह वर्तमान सरकार ने उढ़ाई हैं, काबिले गौर हैं। ऐसी कोई सरकारी संस्था बची नहीं जिसका दुरूपयोग नहीं किया गया हो। दोष सिर्फ सरकार का ही नहीं है, इसमें मीडिया सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। इंदिरा गाँधी के समय लगाया गया आपातकाल में मीडिया इतना कमजोर या समझौता वादी नहीं था। खैर, 2019 देखने के बाद जानकारी होगी कि देश की जनता भी क्या यही चाहती है ?

Norton.com/setup said...

HP Customer Service is An Independent Technical Support Services for Printer, Antivirus, Email, Windows, Mac, OS, Facebook, Apple Products and Onsite Support services. For any HP tech support, call on our toll-free HP Laptop Support Number (+1)-800-983-6915 anytime to get an instant support experience for your HP Laptop or PC.

HP Customer Support
HP Printer Customer Service
HP Customer Support Phone number
HP Customer Service
HP Customer Help Number
HP Customer Service Toll Free Number

Linda said...

If you are facings such kind of the issues in your printer & want support for HP printer then call us at our HP Printer toll free number +1-855-376-8777. We are team of certified engineer & experts that will provide you instant support.

HP Toll Free Number
HP customer Support
HP Helpline Toll free Number
HP Pritner Support Number

Facebook Contact Number said...

You can share information on Facebook, like pictures, videos, and events, etc. But if your Facebook account is hacked and you are not able to recover it then you can call on Facebook support number to get back safely.
Facebook Customer Service Phone Number
Facebook Technical Support Phone Number
Facebook Tech Support Phone Number
Facebook Customer Care Number
Facebook Customer Support Number

HP Customer Service said...

Use our HP Customer Support tool to solve your HP Printer wireless connection issues. You can also visit here:
HP Customer Service

HP Printer Support Number

HP Customer Care Number

HP Customer Service Number

HP Printer Support

HP Toll Free Number

Petter Watson said...


HP Support Toll Free Number 1-866-714-4111 is a completely free for hp users getting technical issues then call hp customer Care number connect with experts


HP Instant Helpline Number


HP Contact Support Number

HP Customer Service Phone Number

HP Printer Technical Support Number
HP Computer Support Toll Free Number
HP Customer Helpline Number

HP Envy Customer Service Number

HP Support Assistant Number

HP Instant Ink Customer Support Number
HP Laptop Support Toll Free Number
HP Printer Support Toll Free Number
HP Printer Support Number

Nick John said...

If you are getting some technical error you do not know How to fix HP printer error when it stops working all of the sudden calls at Hp Printer Helpline Number 1-800-319-0494 and takes help from HP customer care.


HP Printer Error


HP Tech Support Phone Number


HP Computer Support Phone Number


HP Printer Helpline Number



HP Printer Support Phone Number


HP Support Toll Free Number


HP Printer Customer Care Number


HP Assistant Phone Number


HP Computer Support Phone Number

Petter Watson said...

Contact HP Envy Printer Tech Support Number 1-866-714-4111 for effective and faster technical services, need any help you can call hp envy support number.


HP Computer Support Number


HP Support Helpline Number

HP Laptop Support Toll Free Number

HP Printer Support Number

HP Envy Support Number


HP Desktop Support Number


HP Instant Helpline Number


HP Instant Ink Customer Support Number


HP Printer Support Toll Free Number

AOL Help Number said...

In the event that somebody hacked your AOL mail account and changed your passwords don't stress here, you can pursue a few traps for AOL Mail Password Reset. Get 100% effective AOL Mail Password Recovery help at +1-844-350-4287 (Toll-free).

American Airlines Flights said...

Great Post!!
American Flights Booking +1(800)214-0448 is a simple and hassle-free process. Therefore, to speed up your booking, you should always have the required details for booking the flight. To know more, you can visit here at:
American Airlines Reservations
American Airlines Flight Status
American Airlines Phone Number
American Flights Booking
American Airlines Flights Deals
American Airlines Flights

Anonymous said...

Welcome to Digital world Zelle Pay is the online wallet that can be used for payment. If any problem you face here to fix all Zelle Pay related issues and difficulties. We have a dynamic and professional unit of employees they all give you support service.+1(855)-504-2278

Zelle Customer Service

Zelle Customer Care Number

Sara Jacob said...

We give world class Epson Printers Support for all assortments of printers at moderate expense. You can interface your Epson printer with any sorts of PCframework however at times Epson clients face heaps of issues for associating Printer to Desktop or Laptop. All things considered you should dial our Epson Printer Support Phone Number +1 (855)- 924-8222 for moment support.

Linda said...

Looking for instant HP support. We at HP technical support number offer you best HP support for hp printers, laptops, desktop and any other HP products.

hp support number

HP Printer Support Number

HP Technical Support Number

AOL Help Number said...

If you are stuck in a sad circumstance in light of your AOL Email Compromised or AOL Password Hacked by then Contact AOL Support Number for brisk and strong AOL Help. Just Dial AOL Toll-Free Number +1-844-350-4287.
For more information, you can visit: Instant Support Helpline

jems said...

We assist you at intervals a brief amount some time} and save your time so you'll be able to specialise in your work. Our technicians can guide you whole service steps and telling you all the most effective potential solutions for your question. we tend to not solely assist you solely with HP customer service for merchandise however conjointly guide you and inform you regarding the newest new techniques and different very important info which could assist you abundant within the close to future for in operation your HP product.Hp printer Support 1855-536-5666
Hp Printer number
Hp Printer Phone Number
Hp Printer Support Number
Hp Printer Support Phone Number
Hp Printer Support Number
Hp Printer Tech Support Number
Hp Printer technical support Phone number
Hp Printer technical support number
Hp Printer Tech Support Phone Number
Hp Printer Helpline number

davidwilson8285 said...

Traveling is the best thing to relax your mind & soul. It does not matter if you do traveling as a professional, businessman, or for fun. The major thing that can affect your traveling cost is cheap flights. Check out the following links to get the best deals & offers for flights and vacations anywhere in the world.
delta airlines flights
Air Canada Reservations
United Airlines Reservations

alexjones said...

It's a really nice post and. I am a travel blogger. If you want to go anywhere around the world, so visit Delta Airlines Tickets and get vacation packages and cheap flights.

lucynelson said...

Are you getting a canon printer won't connect to wifi error? Don’t know how to fix it and what does it mean? If yes, then you have reached the right place. We are a group of expert technicians, who are available round the clock to help you. To know more visit Printer Offline Error.